एक ऐसा भी दानवीर,समाज के लिए बना नज़ीर

समर जायसवाल –

दुद्धी।रविवार को कोतवाली दुद्धी के इंस्पेक्टर अशोक सिंह उस समय हैरान हो गए जब उनकी नज़र एक ऐसे व्यक्ति पर पड़ी जो दिखने में बेहद साधारण, पुराने कपड़ों में ,हाथ में छोटा सा थैला लिए हुए दो तीन बार सकुचाते हुए आ जा रहा था।श्री सिंह ने उसे टोकते हुए पूछा कि कहाँ और क्यों घूम रहे हो? तो उसने डरते हुए जवाब दिया कि पुलिस की मदद के लिए अन्नपूर्णा योजना के तहत वह भी अपनी छोटी सी भेंट लगभग 3 kg दाल दान करना चाहता है।उसने बताया कि वह एक दिहाड़ी मजदूर है और बड़ी निर्धनता में जीवन यापन कर रहा है इसलिए इतना ही ला पाया।उस व्यक्ति ने कहा कि वह गुप्त दान देना चाहता था इसलिए उसका नाम व फोटो उपलब्ध न हो सका।उसकी इस सहृदय देख इंस्पेक्टर व सारे मातहत द्रवित हो गए व सम्मानपूर्वक बैठाकर उसकी भेंट स्वीकार की।

Translate »