लॉकडाउन : मेजर विजय सिंह एवं उनके सहयोगियों ने गरीब आदिवासियों में बांटा आवश्यक खाद्यान्न सामग्री

संजय सिंह /दिनेश गुप्ताचुर्क जिस तरह आज पूरी दुनिया कोरोना वायरस को लेकर चिंतित और इससे बचने के उपाय ढूंढ रहा वही भारत में पीएम मोदी के अपील के बाद 21 दिनों के लिए लॉक डाउन लगा दिया हैं ऐसे में दिहाड़ी मजदूरों एवं रोजमर्रा की जीवनयापन करने वालों के सामने संकट बन गई हैं। ऐसे में पुलिस अधीक्षक के द्वारा अन्नपुर्णा बैंक खोलना गरीबों के लिए बहुत ही सराहनीय कदम है इसी कड़ी में पुलिस लाइन में तैनात मेजर विजय सिंह आरक्षी पंकज पांडेय तथा आरक्षी संजय यादव ने मिल कर चुर्क बनलही के कई गरीब परिवार को शोशल डिस्टेंस बनाते हुए खाद्यन्न सामग्री एवं बच्चों को बिस्कुट का के पैकेट का वितरण किया गया।तथा उन गरीब परिवारों को बताया कि आपलोग एक दूसरे से कम से कम एक मीटर की दूरी बना कर रहे और साफ सफाई पर ध्यान दे और न खुद बाहर निकले ना ही अपने बच्चों निकलने दे ताकि इस महामारी आप बचा जा सके। राहत खाद्यान्न सामग्री पाने में बनलही की जनता रही उपस्थित

Translate »