शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)

Covid-19 कोरोना महामारी मे लाकडाउन के दौरान पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के अपील पर पुलिस पब्लिक बैंक मे लोगों के द्वारा मिले खाद्य सामग्री थाना क्षेत्र में एक्कटठा करके जनपद मे निवास कर रहे गरिबों,असहायों व जरुरतमंदों को पुलिस के द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा हैं। सोमवार को शंम्भू सोनी 50कि०,आलोक पटवा25कि० व संतोष वर्मा25कि० आटा, आलू उपलब्ध कराया गया और लोगों से अपील किया कि सहयोग करे तथा सुखा राशन उपलब्ध थाने में रहने पर असहाय, गरिबों,जरूरतमंदो के घर जरूरत

पडने पुलिस द्वारा पैकेट बनाकर उपलब्ध कराया जाऐगा। युवा सपा नेता जयप्रकाश पांडेय उर्फ चेखूर पांडेय द्वारा विस्कुट,नमकीन खाने की जरूरत की चीजों एवं हाथ की सफाई के लिए महत्वपूर्ण कोरोना वाईरस से बचाव हेतु साबुन को आदिवासी बहुल क्षेत्र महुअरिया के आधा दर्जन गांवों में सैकड़ों ग्रामीणों को घर-घर जाकर वितरित किया गया राहत सामग्री वितरण के दौरान बब्बू चौबे,माला चौबे,मोहन कुशवाहा मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal