
ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र
विंढमगंज सोनभद्र पूरे देश में कोरोना जैसे घातक वायरस से जहां पूरा देश में लॉक डाउन की व्यवस्था प्रधानमंत्री महोदय के द्वारा कराया गया है जिसके मद्देनजर आज विंढमगंज थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह वह स्थानीय पत्रकार बंधुओं व कुछ समाज के बुद्धिजीवी लोगों के आपसी वार्ता के क्रम में क्षेत्र के घनी आबादी वाले जगहों पर डोर टू डोर जाकर लॉक डाउन का अक्षर पालन करने का सख्त हिदायत दिया गया तथा मौजूद ग्रामीणों को यह बताया गया कि करोना एक ऐसी बीमारी है जो छुआछूत से अपना पांव पसार रही है इसलिए आप सभी लोग इस बीमारी से खुद को बचाएं तथा अपने घर परिवार टोला कस्बा व गांव को भी सुरक्षित रखें किसी भी सूरत में आप सभी लोग लॉक डाउन का पालन करें ताकि सभी लोग का जिंदगी सुरक्षित बच सकें इस दौरान पत्रकार प्रभात कुमार सुमन कुमार वीरेंद्र कुमार अजय कुमार गुप्ता रामदास कुशवाहा प्रेम चंद वर्मा ओम प्रकाश रावत सहित बुद्धिजीवी पवन कुमार रजक उदय जयसवाल सुमीत राज हर्षित प्रकाश अमित कुमार चंद्रवंशी किसलय मयूर एक, एक मीटर की दूरी पर मौजूद रहे।
वही क्षेत्र जो झारखंड बॉर्डर पर स्थित है इस इलाके से होकर गुजरने वाली रांची रीवा राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर सततवाहिनी नदी पर बने पुलिया के उस पार झारखंड की फोर्स टेंट व बैरियर लगाकर पूरी तरह से डटी हुई है तथा उत्तर प्रदेश की ओर से उक्त पुलिया के पास ही थाने की फोर्स टेंट लगाकर डर्टी हुई है तथा आज सुबह से किसी भी तरह के कोई भी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है यहां तक कि आने जाने वाले पैदल लोगों को भी इस मुख्य मार्ग से नहीं आने जाने दिया जा रहा है लोग पैदल मुख्य मार्ग से हटकर अगल-बगल के रास्ते से किसी तरह आ जा रहे हैं आज के पूर्व झारखंड बॉर्डर पर तैनात फोर्स के टेंट में झारखंड राज्य के बंशीधर नगर से मेडिकल विभाग की टीम उत्तर प्रदेश के बनारस दिल्ली लखनऊ कानपुर गाजियाबाद से आने वाले सैकड़ों की तादाद में मजदूरों का चेकअप कर दवाई वितरण के पश्चात झारखंड में जाने दिया जा रहा था वहीं आज तक एक भी दिन उत्तर प्रदेश की ओर से कोई भी मेडिकल चेकअप की टीम झारखंड बॉर्डर पर कैंप किए हुए उत्तर प्रदेश फोर्स के पास मेडिकल कैंप नहीं लगाया जा सका है जिससे ग्रामीणों में इस बात का भय है कि चेकअप की सुविधा नहीं होने के कारण कहीं इलाके में दूरदराज से आने जाने वाले मजदूरों के कारण कोरोना महामारी न फैल जाए।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal