रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र) विगत दिनों शक्तिनगर से गाड़ी बुक करके चार लोगो ने ड्राइवर को चाकू दिखाकर महिन्द्रा गाड़ी को जरहा अजीरेश्वर मंदिर के पास लूट कर फरार हो गए थे जिसका बीजपुर पुलिस सोमवार को खुलासा कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिगत 19 मार्च को राकेश कुशवाहा निवासी शक्तिनगर ने बीजपुर पुलिस को लिखित तहरीर दिया कि 18 मार्च को शक्तिनगर बस स्टैंड से तीन लोग मेरी गाड़ी महिन्द्रा टी यू बी बभनी के लिए बुक कर के ले गए बैढ़न में उनका चौथा साथी भी बैठा और जरहा बीजपुर में ड्राइवर अब्दुल को चाकू दिखाकर गाड़ी से उतारकर गाड़ी लेकर फरार हो गए। तहरीर के आधार पर धारा 392,411,420,467,468,471 आई पी सी अभियुक्त देव और तीन अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दिया। सोमवार को मुखबिर से पता चला कि चारो आरोपी गाड़ी के साथ और गाड़ी का नम्बर बदल कर बीजपुर से होकर भागने की फिराक में हैं।
तत्काल प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर यादव ने टीम लेकर घेराबंदी शुरू कर दिया और सिरसोती बैरियर के आगे पूल के पास गाड़ी आते दिखी और रोका तो उसमे चारो अभियुक्त प्रदीप जायसवाल पुत्र जवाहर जायसवाल,श्री देव साकेत उर्फ देवा पुत्र रामजी साकेत,दिनेश रजक उर्फ गोलू पुत्र अशोक कुमार तीनो निवासी बैढ़न म.प्र. और अनिल कुमार साकेत पुत्र रामस्वरूप साकेत निवासी मवई थाना चुरहट म.प्र. थे । चारो अभियुक्तों को गाड़ी सहित थाने ले आये और उपरोक्त धारा के साथ 425 आर्म एक्ट में चालान करने की कार्यवाही की। गिरफ्तार करने वाले टीम में प्रभारी निरीक्षक के अलावा उपनिरीक्षक जय प्रकाश श्रीवास्तव, शेषनाथ मिश्रा,आरक्षी मनीष राय, रोहित कुमार और स्वाट टीम रही।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal