
प्रतिकरात्मक फ़ोटो
दिल्ली। केंद्र सरकार ने साफ किया है कि देश में लॉकडाउन को 21 दिनों से ज्यादा वक्त के लिए फिर हाल नहीं बढ़ाया जाएगा। ऐसी खबरें थीं कि सरकार लॉकडाउन को आगे भी बढ़ा सकती है। हालांकि सरकार ने आज इसका खंडन कर दिया है।
★ देश में 21 दिनों से ज्यादा नहीं बढ़ेगा फिर हाल लॉकडाउन
★केंद्र सरकार ने किया साफ लॉकडाउन बढ़ाने की कोई अभी योजना नहीं
★देश में कोरोना के अब तक 1190 मरीज, 29 की मौत
★कोरोना से बचने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग को बढ़ावा देने की अपील की है
नई दिल्ली :
केंद्र सरकार ने साफ किया है कि कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में जारी 21 दिनों का लॉकडाउन आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। बता दें कि ऐसी चर्चा थी कि लॉकडाउन को आगे भी बढ़ाया जा सकता है। सरकार ने साफ किया कि उसकी ऐसी कोई योजना नहीं है।
कैबिनेट सेक्रटरी राजीव गौबा ने आज साफ किया कि सरकार की लॉकडाउन बढ़ाने की योजना नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मैं लॉकडाउन बढ़ाने की रिपोर्ट देखकर चौंक रहा हूं। सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है।’
भारत में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ऐसी रिपोर्ट आ रही थीं कि सरकार लॉकडाउन बढ़ाने पर विचार कर सकती है। हालांकि सरकार के स्पष्टीकरण के बाद लॉकडाउन पर संशय खत्म हो चुका है। भारत में कोरोना के अब तक 1190 मरीज सामने आए हैं जबकि 29 लोगों की इस घातक बीमारी से मौत हुई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal