शाहगंज।सोनभद्र( सर्वेश श्रीवास्तव)

कोरोना वैश्विक महामारी को लेकर कस्बे में ओडहथा मराची रोड पर स्थित प्रतिवर्ष होने वाले 30 मार्च को मुरादशाह बाबा के मजार पर सालाना उर्स को कमेटी द्वारा नही मनाने का निर्णय लिया गया है। कुछ दिनों से पुरे विश्व में कोरोना महामारी की वजह से प्रतिदिन हजारों की संख्या में हो रही मौत को देखते हुए हमारे देश के प्रधानमंत्री जी ने सभी भारतीयों से 21 दिन घरों में रहने तथा सोशल डिस्टेटिंग भी बनाऐ रखने की अपील की है जिससे महामारी से बचा जा सके। कमेटी उपाध्यक्ष ईरशान खान ने सेलफोन पर बताया कि कमेटी के कुछ लोगों के द्वारा अलसुबह मुरादशाह बाबा के मजार पर गुसुल किया गया वही लोग ही जाकर जायरत

करेंगे बाकी सभी अपने-अपने घर से ही बाबा को फातिहा दे सकते हैं और कोरोना महामारी की वजह से इस वर्ष कौव्वाली का कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया है। कमेटी के फेकू अंसारी, राजु हुसैन, लुकमान अली, नौशाद खान, सेराज हाश्मी, सबलू हुसैन, ईरफान खान, रसूल खान,साहिद अली,मेराज खान, रईस खान,सेराज हुसैन, दिलशाद हुसैन,बाबू हाशमी सहित अन्य लोगों ने उर्स कमेटी के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के निर्णय का समर्थन किया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal