90 प्रतिशत ग्रामीण लॉक डाउन का कर रहे पालन 10 प्रतिशत ग्रामीण कार्यवाही के लिए रहे तैयार
पुलिस को देखते घरों में घुस जाना और जाते ही बाहर निकलना ये अपनेआप को ग्रामीण दे रहे धोखा थानाध्यक्ष म्योरपुर रमेश चन्द्र
पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal
लॉक डाउन के पांचवे दिन पुलिस शख्त घर से बाहर ग्रामीण दिखे तो होगी मुकदमा दर्ज उक्त बातें म्योरपुर थानाध्यक्ष रमेशचन्द्र ने कही इन दिनों पूरे देश मे 144 धारा लागू है लेकिन ग्रामीण नही मान रहे है कहा कि पुलिस के आते ही ग्रामीण घरों में घुस जा रहे है और पुलिस के जाते ही बाहर निकल ग्रामीण समाज व अपनेआप,व अपने परिवार को घोखा दे रहे है उन्होंने बताया कि 21 दिनों का लॉक डाउन पूर्ण रूप से सम्पन्न
कराना हमारी आपकी भी जिम्मेदारी हैं बताया कि 90 प्रतिशत ग्रामीण तो लॉक डाउन का पालन कर रहे है लेकिन 10 प्रतिशत ग्रामीण नही मान रहे हैं तो कार्यवाही के लिए रहे तैयार रहे बताया कि कुछ मोटरसाइकिल सवार बिना काम का गली मोहल्ले में तफरी मार रहे है पकड़े जाने पर अब मोटरसाइकल को सीज किया जाएगा ग्रामीण एक दूसरे से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करने व एक दूसरे से आपस मे दूरी बनाये रखे।