सोनभद्र(शिव प्रकाश पाण्डेय) राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा और चिकित्सा अनुसंधान परिषद के तरफ से सदर विकास खण्ड ग्राम पंचायत पेटराही पाण्डेय के गोरारी गाव मे आज शनिवार को चिकित्सा अनुसंधान के डायरेक्टर हर्ष सिंह व उनके सहयोगियों द्वारा बस्ती(गाव)के लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया ।मास्क और खाद्य सामग्री गरीब असहाय लोगों मे वितरित किया गया।

राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा चिकित्सा अनुसंधान परिषद के डायरेक्टर हर्ष सिंह ने बस्ती के लोगों को कोरोना वायरस के लक्षण के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बुखार,खांसी, विशेषकर सूखी खांसी,बार-बार छींके आना,सीने में दर्द की शिकायत,बेवजह थकान महसूस होना कोरोना वायरस के यह प्रमुख लक्षण है इस तरह की समस्या आने पर तत्काल जिला संयुक्त चिकित्सालय मे जाएं और जांच कराएं और अपने आपको लोगों से दूर रखें और लोगों से अपील किया की सभी लोग आपस में लगभग दूरी बनाए रखें मास्क सैनिटाइजर का हर वक्त प्रयोग करें कोई भी वस्तु खाने पीने से पहले हाथों को सेनिटाइज करें या तो साबुन से अपने हाथ धोएं तभी कोई भी वस्तु को छुये व खाए।वहीं वरिष्ठ समाजसेवी पंकज पांडेय ने गांव के लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि आप हमेशा अपने आप से सावधानी बरतें व सामने वाले से उचित दूरी बनाए रखें। मास्क व सेनिटाइजर का उपयोग करें जिसके पास मास्क उपलब्ध नहीं है वह लोग गमछा व रुमाल का प्रयोग करें।अनावश्यक कहीं पर भी न जाएं अपने घर पर रहे। और अपने चेहरे व आख को न छुये छुये तो तत्काल अपने हाथों सेनेटाइज करें। किसी भी प्रकार का कोई भी व्यक्ति बाहर से आए तो तत्काल इसकी सूचना ग्राम पंचायत और जिला प्रशासन को दें।इस दौरान संस्था के सहयोगी विशाल कुमार, सुनील कुमार, राजू गुप्ता सहित गांव के दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal