तीन बच्चों को कुएं में फेकने में दो के मौत के मामले में फरार चल रही माँ गिरफ्तार,भेजा जेल

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पिंडारी के टोला कैम्हाडाड में बिगत बुधवार को एक कुमाता द्वारा अपने तीन बच्चों को कुएं में फेंक दिया गया था जिसमे दो बच्चों की मौत हो गई थी और एक बच्ची अन्नू को बीजपुर पुलिस ने बचा लिया था। जिसके बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अन्नू की माँ देवंती देवी पत्नी विजय की तलाश तेज कर दिया था। शनिवार की सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि देवंती पिपरहर मोड़ पर खड़ी हैं और कही भागने के फिराक में हैं। तत्काल टीम के साथ मौके पर पहुच उसे गिरफ्तार कर थाने ले आये। थाने में सी ओ दुद्धी संजय वर्मा की मौजूदगी में पूछताछ की गई। प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर यादव ने बताया कि देवंती ने बयान दिया हैं कि वह अपने घर से तंग आ गई थी वह अपने सास ससुर के साथ रहती थी। उसका पति लगभग साल भर से बाहर काम करने गया हुआ था। जिससे चिड़चिड़ा कर वह गुस्से में आकर तीनो बच्चों को कुएं में फेककर जंगल मे भाग गई। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक के अलावा कांस्टेबल प्रेम प्रकाश,महिला का. अर्चना,बबिता शामिल रही।

Translate »