पुलिस- पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक में संभ्रांत जनों ने प्रशाशन को सौंपे खाद्य सामग्री

समर जायसवाल –

(दुद्धी,सोनभद्र )दुद्धी कोतवाली के द्वारा 21 दिनों के लाक डाउन ,जनता कर्फ्यू मेंअत्यंत गरीब एवं निर्धन परिवार के लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए स्थानीय प्रबुद्ध व संभ्रांत जनों ने ही इसका बीड़ा स्वयं उठाया,

जिसके लिए पुलिस- पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक की स्थापना की गई, जिसके तहत आज कोतवाली दुद्धी प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह के अपील पर आज सभी प्रबुद्धजनों,समाजसेवी संस्थाओं ,आमजनों ने दुद्धी कोतवाली परिसर में खाद्य सामग्री व राशन सामग्री सहयोग कर पहुचाया है।।जो भी व्यक्ति व उसके परिवार के लोग, लॉक डाउन के अनुपालन करने के दौरान यदि भूखे हो या खाने की सामग्री नही हो दुद्धी पुलिस को इसकी सूचना देकर भोजन खाद्यान्न सामग्री प्राप्त कर सकते हैं।

Translate »