अब गांव में भी आसानी से मिलेगा खाद्यान्न व सब्जी।
लोगों की समस्या को देखते हुए डीएम ने उठाया कदम।
सोनभद्र।कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 14 अप्रैल तक के लाकडाउन किया गया है। ऐसे में किराना के सामान एवं सब्जियों की कमी ना होने देने को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 2700 दुकानों को चिन्हित कर पास जारी कर दिया गया है। लोगों की परेशानियों को देखते हुए जिलाधिकारी ने यह कदम उठाया है।
जिलाधिकारी एस राज लिंगम ने जनपद के सभी 637 ग्राम पंचायतों में 4-4 किराना और सब्जी के दुकानों को पास जारी करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी को निर्देशित किया। सीडीओ ने डीपीआरओ को निर्देशित किया गया कि ग्राम प्रधान एवं सचिव यह सुनिश्चित कराया जाए कि सभी ग्राम पंचायतों में कम से कम चार – चार किराना एवं सब्जी की दुकान अधिकृत कर दी जाए। वही जनपद की 25 बड़ी ग्राम पंचायतों में 8-10 दुकान अधिकृत किया जाय। इस क्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी आरके भारती ने ग्राम प्रधान व सचिव के माध्यम से दुकानें चिन्हित कराकर पास जारी कराने का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू करा दिया।
डीपीआरओ श्री भारती ने बताया कि लगभग 2700 किराना व सब्जी की दुकानों को ग्रामीण क्षेत्रो में खोलने के लिए पास जारी कर दिया गया है। सभी दुकानें खुल भी गयी हैं और शोसल डिस्टेंसिग को मेंटेन कराया जा रहा है। लोगों को लाइन से ही सामान उपलब्ध कराया जा रहा है। कहा गया है कि एक घर से एक लोग ही सामान लेने के लिए आएंगे। पुलिस एवं अधिकारियों के निरीक्षण में जिस दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन नही हो रही या अगर किसी ग्राम पंचायत में दुकान नहीं खुलती है तो इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत की होगी।