इस योजना से लॉक डाउन के दौरान भुखमरी के शिकार होने वालो लोगो को मिलेगी राहत
खाद्य वस्तुये ग्रामीण कर सकते है अनपूर्णा बैक को दान
राहत पैकेट बना जुरतमन्दों को वितरित किया जाएगा राशन
पंकज सिंह/म्योरपुर सवांददाता एसएनसी उर्जान्चल
पुलिसअधीक्षक सोनभद्र आशीष श्रीवास्तव ने पुलिस पब्लिक अनपूर्णा बैंक सोनभद्र के हर थाना चौकी पर संचसलित किये जाने का निर्देश दिया है तथा गांव के सम्मानित समाजिक संभ्रांत नागरिकों से अपील किया है कि इस पब्लिक बैंक में आप अपने स्वेछा के अनुसार खाद्य वस्तुएं अनपूर्णा बैक को दान कर सकते है।जो जनपद वासी सूखा रासन देकर लोगों की मदद करना चाहते हैं वो क्षेत्राधिकारी या थाना अधिकारी के नंबर पर फोन करके सूचित कर सकते हैं । पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद जनपद के हर चौकी थाने पर पुलिस पब्लिक अनपूर्णा बैक खोल दिया गया है पुलिसअधीक्षक सोनभद्र आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि थाना क्षेत्र के सम्मानित संभ्रांत नागरिक ज्यादा से ज्यादा इस पुलिस पब्लिक बैंक में चावल ,दाल, आटा, तेल,प्याज,नमक का सहयोग करे पुलिस इन राशन का पैकेट बना जरूरतमंद लोगों के घर घर पुलिस जाकर पहुचायेगी ताकि लोग लॉक डाउन के दौरान भुखमरी के शिकार न होने पाए कहा आज पूरा विश्व नोबल कोरोना के वायरस से संक्रमित है जिसे देखते हुए प्रधानमंत्री ने सम्पूर्ण भारत मे 21 दिनों की लॉक डाउन की घोषणा किया था घोषणा के बाद ज्यातर लोग घरों में ही है उन्हें खाने पीने की दिक्कत हो रही है उत्तरप्रदेश सरकार अभावग्रस्त लोगो के मद्दत के हेतु ततपर है ।पुलिस अधीक्षक सोनभद्र आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान जनता का पूरा सहयोग पुलिस को मिल रहा है 112 नम्बर पर ज्यादातर फोन तिहारी करने वाले मजदूर बता रहे है उनके पास राशन की कमी है उनकी समस्या को देखते हुए जनपद के संभ्रांत नागरिक लोगो को राशन देकर उनकी मद्दत करना चाहते है दोनों चीजो को देखते हुए सोनभद्र की पुलिस ने पुलिस पब्लिक अनपूर्णा बैंक की शुरुवात की है कहा कि आपके छोटे से मद्दत से भूखे जरूरत जरूरतमंद लोगों को आसानी से राशन उपलब्ध हो जाएगी ।