चंडीगढ़ ।
दुनिया भर में कोरोना की दहशत फैलते ही गुरुवार तक 40904 एनआरआई पंजाब लौट आए हैं। इनमें से 20421 को होम क्वारंटीन किया गया है। लेकिन चिंता की बात यह है कि 1330 एनआरआई की पुलिस और प्रशासन को अब भी तलाश है। गायब हुए ये लोग दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने के बाद पंजाब के लिए रवाना हुए लेकिन अब तक इनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। गायब लोगों में सबसे ज्यादा होशियारपुर जिले के 363 और जालंधर ग्रामीण के 204 एनआरआई हैं। लुधियाना ग्रामीण के 172, मोहाली के 128 , गुरदासपुर के 106 और नवांशहर के 105 एनआरआई की तलाश जारी है।
राज्य सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार गुरुवार तक पंजाब पहुंचे 40904 अप्रवासी भारतीयों में से 29117 की जांच की गई है, जबकि 10457 लोगों की अभी जांच होनी है। लापता 1330 एनआरआई में अमृतसर ग्रामीण और बटाला के 84-84, पठानकोट के 10, फिरोजपुर के 61 और मुक्तसर साहिब का एक एनआरआई शामिल है। जिन 10457 एनआरआई की वेरिफिकेशन बाकी है, उनमें सबसे ज्यादा कपूरथला जिले के 2797, अमृतसर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र के 1861, जालंधर ग्रामीण हल्के में 1778, जालंधर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र के रहने वाले 1674 एनआरआई हैं।
विदेश से आए लोगों से हुई कोरोना वायरस फैलने की शुरुआत
उल्लेखनीय है कि सूबे में कोरोना से पीड़ितों के जितने भी मामले अब तक सामने आए हैं, उनकी शुरुआत विदेश से आए लोगों से ही हुई है। जो स्थानीय लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, वे या तो विदेश से आए पीड़ितों के परिवार के सदस्य हैं या करीबी रिश्तेदार। मार्च माह के आरंभ में एनआरआई के लापता होने की मीडिया में आई खबरों को पहले तो राज्य सरकार ने अनदेखा कर दिया लेकिन 15 मार्च आते-आते मान लिया कि अगर विदेश से आ रहे लोगों का कड़ी जांच न हुई तो राज्य में महामारी फैलने से रोकना मुश्किल होगा। अब पुलिस घर-घर जाकर लापता एनआरआईज को ढूंढ रही है।
★ दोआबा में लौटे सबसे ज्यादा एनआरआई
कोरोना के कारण पंजाब लौटे एनआरआई में सबसे ज्यादा संख्या दोआबा क्षेत्र की है। यहां जालंधर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में 6863, जालंधर ग्रामीण में 5194, होशियारपुर में 2322, कपूरथला में 4107 और नवांशहर में 1360 एनआरआई अपने घरों को लौटे हैं। जालंधर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में 5189 और जालंधर ग्रामीण में 3088 लोगों को घरों में एकांतवास में रखा गया है। होशियारपुर जिले में 1959 एनआरआई क्वारंटीन किए गए हैं। राज्य के बाकी जिलों में पटियाला रोपड़ फतेहगढ़ साहिब और मोगा ऐसे जिले हैं जहां किसी भी एनआरआई को क्वारंटीन नहीं किया गया है।
सीएम ने दिए तलाश के आदेश
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य में लापता हुए एनआरआई की तलाश तेज करने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने डीजीपी को निर्देश दिए हैं कि इन लोगों को ढूंढ कर जल्द से जल्द घरों में बंद किया जाए।