डाला(सोनभद्र)कोरोना वाययस कि वैश्विक महामारी से बचने के लिए हुए लाँक डाउन में व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन व विहिप नगर अध्यक्ष नीरज दुबे प्रेस क्लब अध्यक्ष नीरज पाठक कि पहल से क्षेत्रीय लोगों को किसी भी प्रकार के किराने का सामान,सब्जी, फल,दवा लेने दुकानों तक नहीं जाना पड़ेगा बाजार की दुकानें होम डिलीवरी की सुविधा देंगी।
सदर नायब तहसीलदार तनुजा निगम के साथ स्थानीय प्रशासन ने शुक्रवार को 13 किराना व्यापारियों,4 सब्जी व 4दवा दूकानों समेत दो फल विक्रेताओं की सूची जारी कर यह घोषणा की है कि सभी लॉक डाउन के निर्देशों का पालन करें और घर में ही बैठे आवश्यकता की सामग्री उन्हें घर तक पहुंचा दी जाएगी।सरकार लगातार जनता से अपील कर रही है कि अगर कोरोनावायरस महामारी को मिटाना है तो घर में रहने की अत्यंत आवश्यकता है।किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न उठाना पड़े इसीलिए हर क्षेत्र में होम डिलीवरी सुविधा भी शुरू कर दी गई है। व्यापारियों के फोन नंबर की सूची जारी कर यह घोषणा की है कि जिस किसी को भी कोई भी सामान की आवश्यकता हो वह फोन के जरिए अपना सारा सामान व्यापारियों को बता दे उनके घर होम डिलीवरी सर्विस पहुंच जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal