रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) प्रधानमंत्री द्वारा 21 दिनों के लाक डाउन के आदेश करने के बाद लाकडॉउन के तीसरे दिन पुलिस की सख्त निगरानी में पूर्ण शांति रहा और पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसरा रहा।रोजमर्रा की चीजो के लिए बीजपुर बाजार व एनटीपीसी आवासीय परिसर के शॉपिंग काम्प्लेक्स में नियमबद्ध तरीके से दुकान खुलवाकर जरूरत मन्दो को सामान मुहैया कराया गया।जिससे क्षेत्रीय लोगो ने राहत की सांस लेते हुए प्रशासन का आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए नियमबद्ध तरीके से दुकान खुलवाने की व्यवस्था की गई हैं।जिसमे प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी यादव ने चार राशन की दुकान सुबह दस बजे से दो बजे तक व मेडिकल स्टोर सुबह 8 बजे से 2 बजे तक खोलने के निर्देश दिया हैं। साथ ही सब्जी और फल की बिक्री घर घर जाकर करने के लिए कहा हैं। उन्होंने ग्राहकों के बीच कम से कम एक से डेढ़ मीटर की दूरी बनाए रखने को कहा था।