शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- थानाध्यक्ष ने सभी मुसलमान भाईयों से जुमे की नमाज घरों में अदा करने की अपील की है और थाना क्षेत्र के सभी मस्जिदों में केवल कार्यरत मौलाना के द्वारा जुमे की नमाज पढा जाऐगा पुरे देश में महामारी कोरोना वाईरस को फैलने से रोकने के लिए भीड एकत्र न हो उसके लिए लाकडाउन का पालन व सोशल डिस्टेटिंग रखना अत्य्आवश्यक है। सदर ईरशान खान,अख्तर खान, अहमद अली खान, दानिश खान ने कहा कि पुरा देश कोरोना वाईरस से परेशान हैं जिसको देखते हुए हम लोगों ने जुमे की नमाज़ घरों में पढने का फैसला लिया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal