सोनभद्र। क्या गांव क्या शहर , क्या देश क्या विदेश सभी जगह नोवल कोरोना वायरस की महामारी देखने को मिल रही है। इस वायरस की चपेट में विकसित देश भी नतमस्तक हो चुके है। वही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों का लॉक डाउन करके नागरिको को बचाने का प्रयास किया है। इसके लिए योगी सरकार ने गांवो में बाहर से काम करके आने वालों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव – गांव में भेज रहे है।जिसको लेकर आज सोनभद्र के नक्सल प्रभावित विकास खण्ड चतरा में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्राम पंचायत ढोढरी मे बाहर से आये लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा गांव के निकासी रोड पर बांस बल्ली से लॉक डाउन कर दिया गया। स्वास्थ्य की सर्विलांस टीम चतरा आरबीएसके के चिकित्सक डॉ राकेश पांडे , डॉ बृजेश दुबे व सूर्यकांत शुक्ला समेत पूरी टीम ने पूरे गांव में घूमकर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराया है। इसके साथ ही ग्राम पंचायत घेवल व ग्राम पंचायत पकरहट पटेल बस्ती में बाहर से आए लोगों का स्वास्थ परीक्षण भी किया गया और 14 दिन के लिए घरों में रहने की सलाह दी गई।