ब्यापार मण्डल अध्यक्क्ष संजय जैन ने कोरोना से निजात हेतु प्रधानमंत्री कोष में दिया अनुदान

चोपन/सोनभद्र(अरविन्द दुबे) नर सेवा ही नारायण सेवा” को चरितार्थ कर चोपन उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष “संजय जैन” ने महामारी से लड़ने को माँ के भक्तों से की अपील
कोई भी गरीब भूखा न सोये, दान की प्रधानमंत्री राहत कोष में भंडारे में दी जाने वाली सहयोग राशि।।
समाज को अभिप्रेरित करने की कड़ी में एक दीपक आप भी जलाये।
बताते चलें कि श्री संजय विगत दशक से सदैव नित्य सृजनात्मक व समाजिक कार्यक्रमों में अग्रणी निष्ठावान व निस्वार्थ समाजसेवी के तौर पर चिन्हित किये जाते रहें हैं, उसी क्रम में उन्होंने इस नवरात्र में कोरोना जैसी महामारी के कारण सभी धार्मिक अनुष्ठान व कार्यक्रमों में ख़र्च होने वाले धन को नरसेवा में व्यय करने के लिए नगर के सभी वर्ग व सम्प्रदाय के लोगों से अपील करते हुए कहा कि आज वही दुनिया के अधिकाय देशों में इस महामारी का संकट छाया है तो जिसमें मेरा देश भारत भी आज उसी की जद में प्रभावित है ऐसे में देश के प्रधानमंत्री का धैर्य और ऊर्जावान सोच उनके दिशा निर्देशों की पालन करने वाले जनमानस का सहयोग भी कही न कही अविस्मरणीय है ।

जैसा कि अबतक देश के प्रत्येक ब्यक्ति को पता चल चुका है कि इसके बचाव हेतु अगर कुछ सबसे जरूरी है तो हमारी सावधानियां और चिकित्सा पद्धति के सुझाव अनुसार सरकारी निर्देशों का पालन ही केवल एक मात्र उपाय है जिसके तहत आपको घरों में ही रहना है । जिस बात की चिंता करते हुए देश के हर नागरिक को उनके आवश्यकता के हिसाब से मदत करने की भी बात की है जिनमें गरीबो असहाय लोगों को राशन गैस इत्यादि महत्वपूर्ण सुविधाएं तो वही देश के हर नागरिक को घर घर भोजन शब्जी दवा की सुविधाओं को मुहैया कराई जाने की तैयारी लगभग पूर्ण कर ली गई है ।
जिसमें समाज के उन वर्ग से भी मैं आवाहन करता हूं कि अगर आपके पास सहयोग हेतु धन सम्भव है तो इस कड़ी को आगे बढ़ाएं और अपने देश के उन जरूरत मन्दों के खातिर अपने योगदान जरूर दे । अगर हम इस देश मे रहते हुए इतना सक्षम है कि किसी भूखे का पेट भर जाए तो यह मेरी नैतिक जिम्मेवारी भी है जिससे भारत मे कोई भूखा न मर जाये।

Translate »