बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)चप्पे-चप्पे पर प्रशासन की नजर बाहर से काम कर लौटे लोगों पर कड़ी निगरानी।बभनी। देश में फैली कोरोना महामारी को लेकर बभनी पुलिस के द्वारा छत्तीसगढ़ बार्डर को शील कर दिया गया है हर गांवों-कस्बों गली-मोहल्लों में चप्पे-चप्पे की निगरानी रखी जा रही है बाहर से काम कर लौटे व्यक्तियों की सूची समस्त ग्राम प्रधानों के द्वारा मंगाकर स्वास्थ्य विभाग को देते हुए जांच करा रही है जहां गांवों में कुछ लोगों के द्वारा मनमानी किए जाने पर कड़ा रुख अपनाते हुए उचित दंड देते हुए यह कहकर छोंड़ा जा रहा है कि अपने गली मोहल्लों से लोगों के मनमानी तरीके से निकलने व क्षेत्र में दुकानें को खोलकर भींड़ इकट्ठा करने पर तत्काल सूचित करें यह बचाव आप सभी को सुरक्षित करने हेतु भारत सरकार के द्वारा बार-बार अपील की जा रही है।जिसका आप सभी जिम्मेदारी पूर्वक पालन करें। क्षेत्र में लोगों को जागरूक करते हुए पुलिस के द्वारा लगातार कांबिंग की जा रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal