बीजपुर में राशन की चार दुकानो को किया चिन्हित

रामजियावन गुप्ता/ बीजपुर(सोनभद्र)वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए बुधवार से लगे लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ ग्राम प्रधान,समाजसेवी भी अपनी अहम भूमिका निभाने में जुट गए है।पुलिस ने लॉकडाउन को सफल बनाने एवं लोगो को घरों में रखने के लिए ग्राम प्रधानों को सख्त हिदायत देकर कहा कि गांवो में ग्रामीणों को घरों में रहने के लिए जागरूक करे ग्रामीणों को रोजमर्रा का समान उपलब्ध कराए साथ ही क्षेत्र के संभ्रांतजनो से अपील कर कहा कि अपने अपने मौहलो मे लोगो को घरों में रहने के लिए जागरूक करे।गुरुवार उपजिलाधिकारी दुद्धी के द्वारा चार राशन को खुलवाने की लिस्ट भेजी गई जिसके तहत पुलिस ने बीजपुर बाजार की तीन और एनटीपीसी आवासीय परिसर के शॉपिंग काम्प्लेक्स की एक राशन की दुकान को खुलवाया पुलिस ने दुकानदारों को सख्त हिदायत देकर कहा कि सामाजिक दूरी बना कर ही राशन दे दुकानों पर भीड़ न हो इसका खास ध्यान रखे साथ ही कहा कि किसी को ज्यादा मात्रा में समान न दे जरूरत के मुताबिक ही समान दे वही मेडिकल स्टोरों को भी सामाजिक दूरी बना कर दवाई देने को कहा।प्रभारी निरीक्षक एसबी यादव ने बताया कि लोगो को खाने पीने की दिक्कत न हो इसीलिए हर गांव में दुकानों को खोलने की अनुमति दी गयी है । दुकानों पर सोशल डिस्टेंस के लिए दुकानों के Lसामने गोलाकार चिन्ह बनवाएं गए है ताकि ग्राहक एक दुसरे से दूरी बनाये रखे। दुकाने समयनुसार सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही खोली जाएंगी।सब्जी विक्रेताओं को घर घर जाकर सब्जी देने को कहा गया है।

Translate »