दुद्धी सीएचसी पर Covid 19 सर्विलांस टीम गठित,विदेशियों के साथ बाहर से आये हुए लोगों का हो रहा परीक्षण

समर जायसवाल

दुद्धी।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पर Covid19
सर्विलांस टीम आज गुरुवार से गठित कर दी गयी है।टीम बाहर से आने वाले लोगों का महामारी को देखते हुए परीक्षण कर उनका नाम पता ,मोबाइल नंबर नोट कर स्थिति सामान्य देखते हुए उन्हें छोड़ दिया जा रहा है।तीन सदस्यीय टीम सीएचसी के चिकित्साधीक्षक डॉ मनोज एक्का के नेतृत्व में काम कर रही है
डॉ एक्का ने बताया कि जो लोग फॉरेन से आये है और गैर प्रान्तों व गैर जिला से तहसील क्षेत्र में आ चुके है।उन लोगो का टेस्ट किया जा रहा है। टीम में डॉ एक्का के अलावा स्वास्थ्यकर्मी विष्णु दयाल, जयशंकर पांडेय तैनात है। आज गुरुवार को कलकत्ता से आये राजकुमार पुत्र माताशरण निवासी मझौली , मुम्बई से ट्रैन से आये अम्बिका प्रसाद पुत्र लक्षमण प्रसाद निवासी धोरपा के साथ सिकंदराबाद से आये सोनू पुत्र गोपाल सिंह कुशवाहा का परीक्षण किया गया।जिन्हें परीक्षण कर आवश्यकता के अनुसार दवा देकर छोड़ दिया गया।टीम उनसे 14 दिन तक प्रतिदिन का फीडबैक लेती रहेगी।

चिकित्साधीक्षक श्री एक्का ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र क अंतर्गत बाहरी कामगारों के काउन्सलिंग के लिए आरबीएसके दो टीम गठित की गई है जिसके तहत डॉ दिलीप व डॉ गौरव टीम ए दुद्धी ,डॉ संजय व डॉ सुरेश गुप्ता टीम बी में रखा गया है।जो बाहर से आये कामगारों की सूचना पर घर घर जाकर उन मजदूरों का कॉउंसलिंग कर उन्हें सोशल डिस्टेन्स व क्वार्टीनिन के बारे में बताया जा रहा है।जिनकी थोड़ी भी तबियत खराब है उनका परीक्षण covid 19 सर्विलांस टीम के द्वारा किया जा रहा है।

Translate »