नई दिल्ली :
कोरोना वायरस के फैलने के बाद से लोग कई तरह के नुस्खे और इलाज बताने लगे, इसी कड़ी में बॉलिवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी एक स्टडी रिपोर्ट का हवाला देते हुए एक वीडियो शेयर किया और बताया कि कैसे घरों में आने वाली मक्खियों से कोरोना वायरस फैल सकता है. हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात को नकार दिया है.
दरअसल गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मक्खियों से कोरोना फैलने के सवाल पर संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, ” उन्होंने अमिताभ बच्चन का ट्वीट नहीं देखा लेकिन मक्खियों से COVID-19 नहीं फैलता है.”
★ क्या कहा था अमिताभ बच्चन ने?
बुधवार को बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने बुधवार को अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया और बताया कि कैसे घरों में आने वाली मक्खियों से कोरोना वायरस फैल सकता है.
वीडियो के कैप्शन में अमिताभ बच्चन ने लिखा, “अपने टॉयलेट का इस्तेमाल करो… हर कोई, हर रोज, हमेशा. दरवाजा बंद तो बीमारा बंद.”
★ Big B ने किस रिसर्च का दिया हवाला?
लैंसेट रिसर्च में कहा गया है कि घातक Sars-CoV-2 virus रेस्पिरेटरी सैंपल्स की तुलना में मानव मल में लंबे समय तक रह सकता है, जिसके कारण ही कोरोना वायरस फैलता है. 16 मार्च को जारी की गई एक रिपोर्ट के अनुसार, SARS-CoV-2 मल में पाया जा सकता है और यह काफी लंबे समय तक इसमें जिंदा रह सकता है, जबकि रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट में इसे डिटेक्ट नहीं किया जा सकता. अमिताभ बच्चन ने इसी स्टडी रिपोर्ट का हवाला देकर मक्खियों से कोरोना के फैलने का बात कही थी.