लाकडाउन के दुसरे दिन सडकों पर पसरा सन्नाटा

शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को लेकर दुसरे दिन सडकों पर सन्नाटा छाया रहा जहाँ लोग प्रधानमंत्री के लाकडाउन की घोषणा के बाद आम जनमानस शांतिपूर्ण तरीके से लोग घरों में बैठकर दिन भर एक दूसरे का सेलफोन व सोशल मीडिया के माध्यम से हालचाल पुछते रहे। कुछ अंतराल के बीच-बीच में पुलिस की हुटरो की आवाज से लोग कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिए शासन प्रसाशन व पुलिस कर्मियों को धन्यवाद देते नजर आए। ग्रामीण अनील पांडेय, श्री प्रकाश सिंह, मनोज केशरी, सत्यप्रकाश केशरी, छोटू पटेल, आशुतोष सिंह,संतोष नागर,विजय केशरी ने सेलफोन पर कहा कि हम लोगों को महामारी से बचाव के लिए अपने जीवन को दाँव पर लगाकर 24 घंटे हर प्रकार की स्थिति पर नजर रखे हुए पुलिस को धन्यवाद देते हैं और सभी लोगों से घरों के अंदर रहने की अपील करते हैं जिससे आने वाले 21 दिनों के बाद कोरोना को हराकर हम सामान्य जनजीवन मे लौट सके इसके लिए प्रत्येक नागरिकों की जिम्मेदारी तय करेंगी।

Translate »