प्राकृतिक आपदा भारी बरसात तथा ओलावृष्टि के कारण पहले ही किसानों की फसल को बड़ा नुकसान हुआ है ।

सोनभद्र(शिव प्रकाश पाण्डेय)लाकडाउन के दौरान आवश्यक सेवा दे रहे जनपद के सभी सरकारी कर्मियों को साधुवाद देते किसानों तथा कामगारों की सुधि शीघ्र लेने की मांग जिलाधिकारी एस राज लिंगम से करते हुए पूर्वांचल नव निर्माण मंच के अध्यक्ष श्रीकांत त्रिपाठी व उपाध्यक्ष गिरीश पाण्डेय ने कहा कि किसानों की तेलहन तथा दलहन की फसल खेतों मे तैयार है कटाई के लिए।कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए पुरा प्रदेश लाकडाउन कर लोगों को बाहर निकालने से रोका गया है,ऐसे मे किसानों की फसल जो तैयार है उसके नुकसान होने की संभावना बढ़ती जा रही है,अगर सरकार तथा जिलाप्रशासन द्वारा फसल की कटाई को लेकर गाइडलाइंस नही जारी किया गया तो आने वाले दिनों मे संक्रमण से ज्यादा लोग भुखमरी के शिकार दिखने लगेंगे।वहीं कामगारों की बात करते हुए नेता द्वय ने कहा कि लाकडाउन से रोज कमाने खाने वाले लाखों परिवार के जीविकोपार्जन का माध्यम रूक गया है, जिसका भी समाधान गंभीरता से नही किया गया तो लाखों मजदूर परिवार का जीवन भी संकट मे पड़ जायेगा। नेता द्वय ने जिलाधिकारी सोनभद्र से जनपद के किसानों की फसल कटाई के लिए दिशानिर्देश जारी करने के साथ साथ मजदूरों को घर बैठे अधिक से अधिक आवश्यक आवश्कता की चीजें आपूर्ति कराने की मांग की है।नेता द्वय ने जनपद वासियों से जिलाप्रशासन के गाइडलाइंस लाकडाउन को अक्षरशः पालन करने की अपील की।

Translate »