लाकडाउन के दुसरे दिन दोपहर तक अत्य्आवश्यक दुकानों की सूची नहीं हुई सार्वजनिक

शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)– कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचाव के लिए लाकडाऊन के दुसरे दिन कस्बे मे गुरुवार की दोपहर तक अत्य्आवश्यक किसी दुकान का चिन्हित कर सूची जारी नही होने से दैनिक मजदूरों के सामने खाने को लेकर संकट न हो पाऐं उसके लिए एस्एस्ओ भुनेश्वर पांडेय ने सेलफोन पर बताया कि बाजार में सब्जी की कमी नहीं होने पाऐं उसके लिए सब्जी बेचने वाले ठेले से डोर टू डोर सब्जी बेच सकते हैं। पुलिस ठेले वालो को नहीं बोलेगी बशर्ते भीडभाड नहीं होने दे और समझदारी का परिचय दे जिससे कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से बचा जा सके। गांवो मे छोटी दुकानो से सामान डोर टू डोर उपलब्ध करा सकते हैं जिससे खाने की वस्तुओं में कमी नहीं होने पाऐ और बाजारभाव से ऊपर तथा कालाबाजारी होने पर तुरंत सूचना दे ऐसे लोगों को चिन्हित कर कडी कारवाई किया जाऐगा।

Translate »