◆किशोरी के पिता ने जबरन शादी रचाने का और दुष्कर्म का लगाया आरोप।
◆ दरोगा की मिलीभगत से हुआ निंदित कार्य
◆ स्कूल तक लिफ्ट देने के बहाने दबंगों ने किया अपहरण
◆ अपहरणकर्ताओं में एक युवती भी शामिल
प्रयागराज के सोरांव तहसील के अंतर्गत आने वाले होलागढ़ थाना क्षेत्र के टोड़ीकापुरा गांव निवासी राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय पुत्र स्वर्गीय राघवराम पाण्डेय की पुत्री अनुपमा पाण्डेय 20 मार्च को अपने विद्यालय आर एम एस विद्यालय कल्याणपुर ,सोरांव ,प्रयागराज के लिए टोडीकापूरा के नहर चौराहे के पास से खड़ी थी तभी सन्दीप श्रीवास्तव पुत्र बिसुन दयाल निवासी ग्राम कोडराजीत थाना बाघराय कुंडा प्रतापगढ़ अपने भांजा अंशु श्रीवास्तव पुत्र बिनोद श्रीवास्तव ,तथा भांजी डाली श्रीवास्तव पुत्री विनोद श्रीवास्तव निवासी जनपद लखनऊ पहुंचे और डाली श्रीवास्तव ने सफारी स्टॉर्म गाड़ी से उतरी जो मेरी बेटी से बस में मिली थी अपना नाम डाली शुक्ला बताया था कहा कि अनुपमा गाड़ी बिगड़ गई है आइये हमारा साथ गाड़ी में बैठ लो तुम्हे सोरांव चौराहे पर उतार दूँगा वहां से तुम कल्याणपुर टेम्पो से चली जाना ।

और उतरकर मेरी बेटी को गाड़ी में बैठा लिया तथा रास्ते में कुछ खिला पिला कर अपहरण कर के लखनऊ लेकर चले गए । बच्ची का विद्यालय में समय से न पहुंचने पर प्रार्थी को शक हुआ ।तथा एफआईआर थाना होलागढ़ प्रयागराज में दिनांक 20/03/2020 को ही क्राइम न०0060 धारा 366 में करवाया ।पुलिस जब कोडराजीत में सन्दीप श्रीवास्तव के घर पहुंची तो पता लगा कि डाली शुक्ला नही बल्कि डाली श्रीवास्तव है तथा आपकी बेटी को लेकर लखनऊ गए हैं आपकी बेटी वापस अब नही आएगी । तथा उसी समय वहां पर सिंटू सिंह पुत्र मनोज कुमार सिंह पहुंचा और मेरी बेटी के अपहरण कर्ता के समर्थन में आ गया ।तथा पुलिस को एकांत में ले जाकर सिंटू सिंह ने सेटिंग कर ली लेन देन होने के बाद पुलिस के सब इंस्पेक्टर शिशिर गुप्ता ने कहा कि रात में ही किसी मन्दिर में जबरियन माला डाल के फोटो भिजवा दो सब देख लेंगे । और दरोगा का सहयोग पाकर रात में जबरियन माला डालकर फ़ोटो भेज दी। महोदय 20/03/2020 को मरपख था फिर भी शादी की नौटंकी कर मेरी बेटी की इज्जत लूटी गई ।मुझे शक है कि मेरी बेटी के साथ कई लोगों ने बलात्कार किया होगा । क्योंकि सिंटू सिंह एक कातिल है अपनी पत्नी सहित कई कत्ल किया है। ये लोग मेरी बेटी को यह कह रहे हैं कि अगर शादी नही करोगी तो तुम्हे तुम्हारे पापा एवं एकमात्र भाई को जान से मार डालेंगे । महोदय मेरी बेटी को उनके चंगुल से छुड़वा कर उनपर कार्यवाही करवाने की कृपा करें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal