कोरोना के आगे बेबस अमेरिका ! कोविड-19 टेस्ट किट के लिए ट्रंप ने दक्षिण कोरिया के आगे फैलाए हाथ

सियोल ।

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन ने बुधवार (25 मार्च) को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनके देश से कोरोना वायरस की जांच किट की व्यवस्था करने का अनुरोध किया है। दक्षिण कोरिया कुछ दिन पहले तक चीन के बाहर कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देश था, लेकिन जांच और संपर्क-पहचान के एक व्यापक अभियान के कारण उसने इस प्रकोप को नियंत्रण में कर लिया। यह वायरस पहली बार चीन में उभरा था।
मंगलवार (24 मार्च) की आधी रात तक दक्षिण कोरिया में 3,67,000 से अधिक लोगों की जांच की जा चुकी है। ये ऐसी प्रक्रियाएं हैं, जो डॉक्टरों द्वारा निर्दिष्ट किसी भी व्यक्ति के लिए मुफ्त है, जिनका पुष्टि किए गए मामले से कोई संबंध है। संक्रमित लोगों की संख्या के आधार पर अमेरिका विश्व स्तर पर चीन और इटली के बाद तीसरे स्थान पर है।
अमेरिका में कोरोना वायरस के करीब 55,000 पुष्ट मामले हैं। जांच किट के लिए ट्रंप का अनुरोध तब आया है जब उन्होंने सामाजिक बंदी को तुरंत समाप्त करने का आह्वान किया और अमेरिका में स्वास्थ्य संकट के अंत की शुरुआत की घोषणा की। मून ने सियोल में जांच किट बनाने वाली इकाई का दौरान करने के दौरान कहा, ”अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने जांच किट जैसी आवश्यक चीजों की तत्काल व्यवस्था करने के लिए हमसे अनुरोध किया है।”

★दुनियाभर में कोरोना से 4 लाख से ज्यादा संक्रमित

दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 19,246 हो गई है। आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर एएफपी की गणना के अनुसार दिसम्बर में चीन में इस वायरस का पहला मामला सामने आने के बाद 181 देशों में 427,940 मामले दर्ज किए गए। इटली में इस वायरस से 6,820 लोगों की मौत हो चुकी है और इससे 69,176 लोग संक्रमित है और 8,326 लोग ठीक हो गए है। स्पेन में मरने वालों की संख्या चीन से अधिक हो गई है। स्पेन में इससे 3,434 लोगों की मौत हुई है और 47,610 लोग संक्रमित हुए है। चीन में कोरोना वायरस से 3,281 लोगों की मौत हुई है और इसके 81,218 मामले सामने आए हैं।

★फ्रांस में 1100 और अमेरिका में 600 लोगों की मौत

फ्रांस में कोरोना वायरस से 1,100 लोगों की मौत हुई और 22,302 मामले सामने आए हैं। अमेरिका में इससे 600 लोगों की मौत हुई, जबकि इस वायरस के 55,225 मामले सामने आए हैं। मंगलवार को कैमरून और नाइजर में कोरोना वायरस से पहली मौत हुई जबकि लीबिया, लाओस और डोमिनिका में इस वायरस का पहला मामला सामने आया है। बामाको से प्राप्त एएफपी की एक खबर के मुताबिक पश्चिमी अफ्रीकी देश माली ने बुधवार को कोरोना वायरस के प्रथम दो मामले सामने आने की घोषणा की।

★ स्पेन में 46 हजार से ज्यादा संक्रमित, इटली में वायरस से 6820 लोगों की मौत

वहीं स्पेन में कोरोना वायरस के संक्रमण से हुई मौतों के मामले में चीन से भी अधिक हो गए हैं। सरकार ने यह जानकारी दी। स्पेन में बीते 24 घंटे में 738 लोगों ने दम तोड़ दिया, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,434 हो गई है, जबकि 47,610 लोग संक्रमित हैं। स्पेन में तेजी से फैलते कोरोना वायरस को रोकने के लिए 11 दिन से लॉकडाउन जारी है। इटली में इस वायरस से 6,820 लोगों की मौत हो चुकी है और इससे 69,176 लोग संक्रमित है और 8,326 लोग ठीक हो गए है।

ईरान में 27 हजार से ज्यादा संक्रमित
दूसरी ओर, ईरान में बुधवार (24 मार्च) को 143 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 2,077 हो गई है। ईरान कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देशों में से एक है। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता कियानूश जहानपुर ने कहा, ”हमारे साथियों को बीते 24 घंटे में 2,206 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी मिली है जिसके साथ ही देश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 27,017 हो गई है।”

Translate »