संवाददाता प्रवीण पटेल 25-03-2020
शक्तिनगर।पूरे विश्व मे कोरोना वायरस को लेकर हाहाकार मचने के बाद भारत देश के प्रधानमंत्री द्वारा 25 मार्च से लेकर 14 अप्रैल तक के लिए पूरे देश मे लॉकडाउन कर दिया। जिसका असर शक्तिनगर मे दिखा लॉकडाउन होने के बाद सभी दुकाने बंद हुई। सड़को पे पसरा सन्नाटा,शक्तिनगर एसएचओ अंजनी कुमार राय ने क्षेत्र मे भ्रमण कर लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए जनता से अपील कर लोगो को घर मे रहने को लेकर समझाया ।शक्तिनगर में जनता ने किया लॉकडाउन का भरपूर समर्थन किया। बाजार सड़क गलियों मे दिखा सन्नाटा। शक्तिनगर के लोगो में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और मुख्यमंत्री जी के अपील का असर देखने को मिला। शक्तिनगर के खडिया बाजार,कोटा बस्ती,पीडब्ल्यूडी मोड़,एनटीपीसी शापिंग सेंटर,एनसीएल खड़िया शापिंग,बस स्टैंड सहित तमाम क्षेत्र पूरी बाजार और सभी जगहों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। आवागमन तथा यातायात पूरी तरीके से आस्थगित किया गया है। लोगो ने अपने घरों में रह कर,अपनी दुकानें बंद करके सासन तथा प्रसासन का किया पुरजोर समर्थन करोना वायरस जैसी महामारी बीमारी से लड़ने के लिये शक्तिनगर के लोगों ने एक साथ मिल कर सरकार के आदेशों का पालन करने और दूसरों को पालन कराने को ठान लिया है। और कहा कि इस लॉक डाउन को आगे कुछ दिन और भी रखना पड़े तो हम सभी देश तथा समाज हित के लिए प्रधानमंत्री जी और अपने मुख्यमंत्री जी के आदेशों का पालन करेंगे तो वही शक्तिनगर एसएचओ अंजनी कुमार राय अपने दल बल के साथ क्षेत्र का भ्रमण करते नजर आये और अलाउंस कर लोगों से अपील किया गया कि, आप लोग अपने अपने घर में रहे एक साथ बिना आवश्यक के बाहर न निकले साथ ही यह भी कहा कि सब लोग अपने अपने घर में रहे।सरकार द्वारा लॉक डाउन का पालन किया जा रहा है जिसका आप लोग भी पालन करे। जिससे इस कोरोना वायरस का चैन तोड़ा जा सके। और पूरा देश सुरक्षित हो सके। सरकार आप से साथ खड़ी है आवस्यकता वाली हर वस्तु आप तक सरकार किसी भी तरीके से पहुँचाने का काम करेगी।