समर जायसवाल –

दवा की दुकानें कल से खुली रहेगी।
किराना की दुकानों के खुलने का रोस्टर तैयार किया जा रहा।
दुद्धी।21 दिनों के लॉक डाउन में लोगों को स्थानीय नगरपंचायत में रोजमर्रा की वस्तुओं को उपलब्ध कराने का रोस्टर तहसील प्रशासन ने तैयार कर लिया है।इसके अनुसार 9 सब्जी विक्रेताओं को नगर के सभी 11 वार्डों में सब्जी बेचने वालों को चयनित कर लिया गया है।ये विक्रेता अपने तयशुदा वार्डों में ठेले के माध्यम से फेरा लगाते रहेंगे और रहवासियों को उचित भाव पर सब्जी उपलब्ध कराते रहेंगे।
उपजिलाधिकारी सुशील कुमार यादव ने बताया कि इसके लिए 9 सब्जी बिक्रेताओं 11 वार्डो के लिए चयनित किया गया है जो दोपहर 12 से 4 बजे शाम तक फेरा लगाएंगे और लोगों सब्जी उपलब्ध कराएंगे साथ ही ऑन डिमांड उपलब्ध रहेंगे।सभी सभासदों के पास इनके नम्बर मौजूद रहेंगे।कौन किस वार्ड में देगा यह निर्धारित कर दिए गए है।दवा की दुकानें कल से खुलेगी।जिनको जरूरत हो वो पूरी सुरक्षा के साथ दवा लेने बाजार आ सकता है।बेवहज कोई भी सड़क पर नहीं घूमेगा।
नगर में गैस सिलेंडर वितरण का सोमवार की छुट्टी छोड़ 6 दिनों का रोस्टर तैयार है।इसके अनुसार मंगलवार को काली मंदिर ,अमवार रोड, डीआर पैलेस व हनुमान मंदिर के समीप कुल चार स्थानों पर एक एक घंटे रुककर सिलेंडर एजेंसी चालक द्वारा अपने वाहन से वितरित करायी जाएगी।
बुधवार को रामनगर फाटक ,बृहस्पतिवार को पोखरा रोड , शुक्रवार को मंगलवार वाला रिपीट , शनिवार को अमवार रोड़ होते हुए पोखरा रोड तथा रविवार को वार्ड नं 2 और डिग्री कालेज रोड में गैस सिलेंडर वितरण के लिए रोस्टर निर्धारित किये गए है।इमरजेंसी में सिलेंडर सोमवार की छुट्टी छोड़ गोदाम से अपने कार्यावधि के दौरान किसी भी समय उपलब्ध रहेगी।उन्होंने बताया कि किराने की दुकानों का रोस्टर बनाया जा रहा है जिसे कल तक निर्णय कर लिया जाएगा कि इसे कब खुलवाना है। उन्होंने कहा कि लोग संयम बनाएँ रखे यह लॉक डाउन ये आपके हितों के ख़याल रख सरकार ने किया है।जिससे आप वायरस संक्रमण से खुद व परिवार को बचा सके।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal