ट्रक खड़ी होने के बाद चालक भोजन के अभाव में परेशान

डाला । कोराना वायरस को लेकर के पूरे भारत में लाक आउट की स्थिति होने के बाद चोपन थाना क्षेत्र के तेलगुडवा चौराहे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें हो गई हैं और चालकों के पास पैसा खत्म हो जाने के बाद दर बदर भटक रहे है।

जानकारी के अनुसार चालकों ने बताया की मालिकों द्वारा प्रत्येक चक्कर के हिसाब से खाने पीने का पैसा दिया जाता है परन्तु जिले मे कोरोना वायरस के संक्रमण काल के दौरान सैकड़ों वाहनों को हाथीनाला तिराहे व तेलगुडवा चौराहे पर सैकड़ों वाहनों को रोक दिया गया, हाथीनाला तिराहे पर जाम के दौरान पाच किलोमीटर तक दुद्धी रोड व रेनुकोट रोड लम्बी लाइन लग गई जहां चहुंओर जंगल मौजूद हैं, जंगल होने के साथ पानी पिने के लिए एक हैण्डपम्प तक की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे सैकड़ों चालकों को परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। ट्रक चालक राजकुमार पटेल, रमन रावत, सकिल खान, इमरान खान, त्रिभुवन ने बताया कि हम लोग तिन दिन से यहां खड़े है जो कुछ पैसा था सब समाप्त हो गया है होटल ढाबा सब बंद है किसी तरह जीवन यापन कर रहे है आज के बाद ट्रको का जाम नही खोला गया तो अब आगे भूखा ही रहना पड़ेगा, या फिर जिला प्रशासन हम सभी चालकों को भोजन व पानी की व्यवस्था करें।

Translate »