डाला । प्रधानमंत्री द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण काल के दौरान पूरे देश लाकडाऊन की घोषणा होते ही डाला पुलिस ने बुद्धवार की रात्रि से टेम्पो से स्पीकर लगाकर मुनादी कराई और लाकडाऊन पालन न करने वाले 17 लोगो के वाहन चालकों पर समन शुल्क व चालान करके कार्यवाही करते हुए लाकडाऊन के भीतर घरों में रहने की सख्त हिदायत दी।

लाकडाऊन होते ही सुबह ही कुछ परचुन की दुकाने खुल गई जिसे तत्काल गश्त पर निकले डाला पुलिस ने बंद कराया गया। लाकडाऊन होते ही अवाश्यक सामग्री समेत सभी दुकाने बंद रही। मुख्य मार्ग पर लगभग तीन दर्जन मजदूर वाहन न मिलने की वजह से बीस किलोमीटर तक पैदल ही जाते दिखे, पूछे जाने पर बताया कि हम लोग खनन मजदूर है,मजदूर डेरो को बंद करा दिया गया है जिसकी वजह से हमें घर जाना पड रहा है।लाकडाऊन होते ही एडिशनल एस पी ओपी सिंह, एडीएम योगेन्द्र बहादुर व डाला चौकी प्रभारी चन्द्रभान सिंह पूरे नगर मे चक्रमण करते रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal