कोरोना संक्रमण रोक थाम के लिये दो व पहिया वाहनों को चेकिंग किया गया

चेकिंग के दौरान म्योरपुर थानाध्यक्ष रमेशचन्द्र ने कई गाड़ियों का किया चालान

पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchal

विश्व भर में फैले कोरोना वायरस माहामारी रोक थाम के लिये सोनभद्र पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के दिशा निर्देश पर बुधवार दोपहर 2 बजे थानाध्यक्ष म्योरपुर रमेशचंद्र मय फोर्स ने सडक पर फर्राटा मार रहे

दो पहिया वाहनों को चेक किया इस दौरान बिना कोई काम के रोड पर तफरी मार रहे मोटसाइकिल सवारो का चालान कर दिया गया थानाध्यक्ष रमेश चन्द्र ने बताया कि इस समय पूरे देश मे लॉक डाउन 14 अप्रैल तक चल रहा है लेकिन लोग तफरी मारने से बाज नही आ रहे है जिस कारण पुलिस अब चालान कर रही है जरूरतपढ़ने पर मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा उन्होंने बताया अगर अस्पताल इमरजेंसी में जाना हो तो ही मोटरसाइकिल का प्रयोग करें इस दौरान जीप,कार,व ट्रक को भी चेक किया गया ।

Translate »