शिक्षामित्र पति पत्नी ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए किया सहयोग।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

अपने-अपने मानदेय धनराशि से 11-11 दिन का मानदेय मुख्यमंत्री राहत कोष में देने हेतु भेजा पत्र।

शिक्षामित्र पति पत्नी ने प्रदेश व देश वासियों से कोरोना वायरस से बचाव मुहिम में सहयोग के लिए किया अपील!

बभनी। कोरोना वायरस से बचाव के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा बड़े पैमाने पर बचाव व उपचार हेतु व्यापक स्तर पर प्रयास किया जा रहा है जिसमें सहयोग हेतु धनराशि की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए शिक्षामित्र संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अफजल अहमद ने अपने एक माह के मानदेय में से 11दिनो का मानदेय मुख्यमंत्री राहत कोष में देने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र को पत्र भेजा।

साथ ही श्री अहमद की पत्नी मोमिना खातून वो भी पेशे से शिक्षामित्र के पद पर कार्यरत हैं उन्होंने भी अपने एक माह के मानदेय में से 11दिनो का मानदेय मुख्यमंत्री राहत कोष में देने हेतु सहमति पत्र भेजा।
साथ ही दोनों शिक्षामित्र पति-पत्नी ने केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा कोरोना वायरस से बचाव में चलाये जा रहें मुहिम में सहयोग करने के अपील किया गया।

Translate »