सवांददाता प्रवीण पटेल 24-03-2020



शक्तिनगर। आज दिन मंगलवार को दोपहर 2 बजे के तक़रीबन एनसीएल खडिया परियोजना के माइंस से लोहे के 9 रोलर चोरों द्वारा एनसीएल सीएचपी के पास से निकल कर भाग रहे थे। कि रेलवे लाइन को पार करने के दौरान आरपीएफ की नजर लोहा के कर भाग रहे लोगो पर पड़ी। जिसके बाद आरपीएफ के जवानों ने माल सहित चोरों को पकड़ने का प्रयास किया गया। इस दौरान एनसीएल खडिया के सुरक्षा कर्मियों को भी मामले की भनक लगते ही मौके पर पहुँच कर भाग रहे चोरों को पकड़ने का प्रयास किया गया। इस दौरान लोहा फेक कर फरार होने में चोर कामयाब हो गए। इस दौरान एनसीएल खड़िया परियोजना से आये सुभाष नागलकर सुरक्षा अधिकारी द्वारा चोरी किये गए सभी 9 लोहे के रोलर अपने कब्जे में ले लिया गया। नागलकर द्वारा बताया गया कि, मौके से चोरी का माल हमारे द्वारा जप्त कर लिया गया है। मामले में उच्च अधिकारियों को सूचित कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। खबर लिखने तक मामला पुलिस के सज्ञान से बाहर बताया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal