यूपी, बिहार, दिल्ली समेत अन्य राज्यों के इन शहरों में है लॉकडाउन

दिल्ली।

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए पूरे देश में युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से रविवार को ‘जनता कर्फ्यू’ की अपील की गई थी. देश में आज ‘जनता कर्फ्यू’ का काफी असर दिखा।
वहीं, राजस्थान सरकार ने शनिवार को ही पूरे राज्य को लॉकडाउन कर दिया था. इसके एक दिन बाद ही देश के तमाम राज्य पूर्ण या आंशिक रूप से लॉकडाउन की ओर बढ़ते नजर आए।
दिल्ली, यूपी, बिहार, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, नागालैंड जैसे तमाम राज्यों ने पूरे राज्य या कुछ जिलों में लॉकडाउन घोषित किया है. चलिए विस्तार से जानते हैं कि देश के किस हिस्से को कितना लॉकडाउन किया गया है ।

किस राज्य में कहां-कहां पर लॉकडाउन
दिल्ली के सभी 7 जिलों में 31 मार्च तक लॉकडाउन घोषित किया जा चुका है. यहां संक्रमण के 27 मामले आए हैं और 1 शख्स की मौत हुई है.
पंजाब के सभी जिलों को 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है. यहां संक्रमण के 21 मामले आए हैं।
राजस्थान के सभी जिलों में पहले से ही 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन जारी है.
बिहार में सभी जिला मुख्यालयों, नगरपालिका शहरों और ब्लॉक मुख्यालयों को 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है.
झारखंड को पूरी तरह से 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन किया गया है।
यूपी के 16 जिलों में 25 मार्च तक लॉकडाउन घोषित है. ये जिले हैं- लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर, मेरठ, बरेली, आगरा, प्रयागराज, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर (नोएडा), अलीगढ़, सहारनपुर, लखीमपुर, आजमगढ़, मुरादाबाद और पीलीभीत।
पूरे उत्तराखंड में 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन है.
हरियाणा के 7 जिलों में 31 मार्च तक लॉकडाउन घोषित है. ये जिले हैं- गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, पानीपत, झज्जर, रोहतक और पंचकुला.
मध्य प्रदेश के 9 जिलों- भोपाल, जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, बैतूल, ग्वालियर, छिन्दवाड़ा, रतलाम और नरसिंहपुर को अलग-अलग वक्त के लिए लॉकडाउन किया गया है।
छत्तीसगढ़ के सभी नगरीय क्षेत्रों को 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया गया है.
हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा जिले को अनिश्चितकाल के लिए लॉकडाउन किया गया है.
जम्मू-कश्मीर को 31 मार्च तक के लिए पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है.
पश्चिम बंगाल में कोलकाता, नॉर्थ 24 परगना, मालदा, मुर्शीदाबाद, नाडिया, पश्चिमी वर्धमान, उत्तरी दिनजापुर, सिलिगुड़ी, दार्जीलिंग, कुर्सिओंग और हावड़ा जिले में लॉकडाउन घोषित है।
तेलंगाना पूरी तरह से 31 मार्च तक लॉकडाउन है.
आंध्र प्रदेश में भी लॉकडाउन चल रहा है.
नागालैंड में अनिश्चितकाल के लिए लॉकडाउन चल रहा है.
गुजरात में पहले से ही अहमदाबाद, सूरत समेत 4 शहरों में लॉकडाउन घोषित है।
महाराष्ट्र में भी पहले से ही मुंबई, पुणे, नागपुर और पिंपरी चिंचवाड़ में लॉकडाउन चल रहा है।

Translate »