रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा वैश्विक महामारी करोना वायरस से बचाव के लिए लगा जनता कर्फ्यू ग्रामीण अंचल में पूरी तरह सफल रहा।सुबह से ही सभी दुकाने बंद रही सड़के एकदम सुनसान रही हर कोई अपने को बचाव के लिए घरोमे बंद रहे।क्षेत्र के बकरिहवा,पिंडारी,सेवकामोड, अंजानी, जरहा,नेमना,लीलाडेवा,महुली,डोडहर,सिरसोती,बीजपुर बाजार,पुनर्वास सहित एनटीपीसी परियोजना परिसर में सड़के पूरी तरह खाली रही सड़क पर
परिंदा भी दिखायी नही दिया ऐसा लग रहा था कि जनता खुद वैश्विक महामारी से निपटने को पूरी तरह से तैयार है।तमाम बसों के पहिये ठहर गए ग्रामीण प्रशासन का भरपूर सहयोग के लिए तैयार दिखे।सभी धार्मिक संस्थान पूरी तरह बंद रहे वही प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर यादव मय फोर्स के चक्रमण करते हुए ग्रामीणों से माइक के जरिये अपील करते रहे कि ये कर्फ्यू जनता का है अपनी सावधानी के लिए घरों में रहे सावधानी ही असली बचाव का तरीका है किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दे।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अन्य प्रदेशों कमाने गए श्रमिको के घर वापस आने पर ग्राम प्रधानों के माध्यम से उनका मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा ताकि
किसी तरह की शंका न रहे। बीजपुर बाजार में लगने वाला साप्ताहिक बाजार भी बन्दी के कारण नही लगा। लोगो ने बाजार न लगाकर प्रधानमंत्री के जनता कर्फ्यू का समर्थन किया। शाम 5 बजे पूरे क्षेत्र में शंखनाद, ताली बजाना और थाली बजाकर पुलिस, डाक्टर और कोरोना से रोकथाम करते कर्मियों का धन्यवाद दिया।