ताली थाली घण्टी बजा कोरोना से लड़ रहें योद्धाओं को दिया धन्यवाद

पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchal

22.3.2020म्योरपुर के स्थानीय कस्बा में जनता कर्फ्यू के दौरान जैसे ही शाम के पांच बजे गांव के छोटे से लेकर बड़े लोगो के हाथों से ताली तथा हाथों में थाली घण्टी व शंख लेकर निर्वाध रूप से लगातार बजाना शुरू किया इस दौरान भारत माता की जय के नारे भी लगाये गए ताली थाली घण्टीपांच मिनट बजने के बाद वातावरण एक दम से भगति मय हो गया लोग जहाँ एक तरफ कोरोना वायरस से डरे हुए है वह पांच मिनट के इस कार्यक्रम से ग्रामीणों में ऊर्जा देखने को मिली बताते चले की ताली और थाली बजाने से कोरोना का कोई लेना-देना नहीं हैं। इन दिनों लोगों में कोरोना को लेकर डर का माहौल बना हुआ है।इसी डर को कम करने के लिए ताली और थाली बजाने की बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है। दरअसल रोग हो या शत्रु उससे जीत हासिल करने के लिए सबसे पहले हमारे इरादों को मजबूत होना जरूरी है। हमें इस समय कमजोर नहीं पड़ना है, सबको एकजुट होकर इस गंभीर हालात से लड़ना है। लेकिन इसके पीछ महज इतनीबात नहीं है। इतिहास के पन्नों में जाकर देखेंगे तो आपको यह भी पता लगेगा कि इसी तरह की एक पहल से भगवान राम के पूर्वज महाराजा रघु ने कमाल कर दिखाया था और अपने जमाने से गंभीर रोग का अंत कर दिखाया था।

Translate »