शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)– कोरोना वाईरस महामारी की सुरक्षा मे लगे डाक्टरों, नर्सों, पुलिसकर्मियों व मिडियाकर्मियो को प्रधानमंत्री के अपील पर सांय 5बजे तालीयाँ, थालियां, घंटियाँ व शंखों को बजाकर महिला,पुरुष व बच्चों ने

उत्साहवर्धन व अभिवादन किया। जो योद्धा कोरोना वाईरस जैसी महामारी को फैलने से रोकने के लिए अपने परिवारों को छोडकर हम सभी लोगों की सेवा में लगे हैं ऐसे लोगों के लिए बाजार एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सभी लोग घर के बरामदे, बालकनी,छतों से नारदस्वर से लोगों का उत्साह बढाया और जनता कर्फ्यू का समर्थन किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal