उदयपुर राजस्थान से आया युवक तवियत बिगड़ी जांच के लिये पहुँचा म्योरपुर सी.एच.सी

पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchal
22.3.2020

म्योरपुर थाना अंतर्गत कुंडाडीह निवासी कुछ दिन पहले राजस्थान के उदयपुर से काम कर घर आया था रविवार को कुछ जरूरी काम से म्योरपुर बाजार आया था कि चक्कर खा कर गिर गया कुछ देर बाद युवक की तवियत में सुधार हुई तो स्वम् चल कर म्योरपुर सीएचसी पहुँच आप बीती बताई युवक की बात सुन डॉक्टरों ने प्रथम उपचार कर बेहतर इलाज के लिये जिलाअस्पताल रेफर कर दिया।

अधीक्षक डाक्टर फिरोज आबेदीन ने जनता से अपील किया है कि अगर कोई भी ब्यक्ति बाहर से काम कर घर वापस आ रहा है तो यह मास्क अवश्य लगाए व लोगो से दूरी बना कर रहे हो सकता है कोरोना वायरस का वह मरीज हो तवियत ठीक न होने पर तुरन्त परिजन बाहर से आये युवक को सीएचसी में दिखाए उन्होंने समस्त ग्राम प्रधानों से अपील किया है कि ऐसे बाहर कमाने गए मजदूरों पर कड़ी नजर रखे आने पर तुरन्त सीएचसी को सूचना दे इस कोरोना महामारी से बचने का उपाय सुरक्षा ही है अपने भी सुरक्षित रहे और लोगो मे ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैलाये।

Translate »