सवांददाता प्रवीण पटेल 21-03-2020
शक्तिनगर। आज शक्तिनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अंजनी रॉय द्वारा मीडिया समेत ग्राम प्रधान व समाजसेवीयो की मीटिंग शाम चार बजे बुलाई गई। इस इस मीटिंग में क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधि पहुँचे। जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक द्वारा पूरे विश्व मे धीरे धीरे पांव पसार रहे कोरोना वायरस से बचाव को लेकर वार्ता की गई। प्रभारी निरीक्षक द्वारा बताया गया कि सभी लोग सैनिटाइजर, डिटॉल, नोज माक्स का प्रयोग करे। और अपने आस पास समेत अपने गांव के लेगो को भी सलाह दे। किसी से हाथ न मिलाए, किसी भी व्यक्ति से बात चीत के दौरान के मीटर की दूरी बनाए। साथ ही भीड़ भाड़ वाले जगहों से दूर रहे। और कल 22 मार्च 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लगाए गए एक दिन कर्फ्यू में सहयोग बेहद जरूरी है। क्योंकि यह आप के और आप के परिवार समेत पूरे भारत के लिए है। जिससे इस कोरोना वायरस से लोगो को बचाया जा सके। कल सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक अपने अपने घरों में ही रहे। ज़रूरत संबंधी सामान आज ही ख़रीदारी कर ले।