बाजार में नालीयां नहीं होने से संक्रामक बीमारियों का भय

शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)– कस्बे में पिछले कुछ महिनो से बाजार में सडक पर अतिक्रमणकारियों से अतिक्रमण तो हटवाने का क्रम तहसील प्रसाशन के द्वारा जारी रहा लेकिन अतिक्रमण हटाने के बाद बाजार मे दुकानों के सामने सडक़ के दोनों तरफ मशीनों से खुदाईं करके छोड़ दिया गया और अभी तक किसी भी जनप्रतिनिधि के द्वारा नाली और पटरियों का भी निर्माण नही कराया गया। हल्की सी बारिश हो जाने पर किचड और फिसलन हो जाने से आने-जाने वाले राहगीर भी दुर्घटना के शिकार हो जाते है और बाजारवासी भी गंदगी मे रहने को मजबूर हैं तथा जगह-जगह गढ्ढों मे पानी एकत्र हो जाने से संक्रामक बीमारियों का भी भय बना रहता है जिसको लेकर रहवासियों मे आक्रोश व्याप्त है। बाजार में निवास करने वाले नागरिकों ने जिला प्रशासन से सडक़ के किनारे पटरी व जलनिकासी के लिए नाली निर्माण की मांग की है।

Translate »