पुलिस महानिरीक्षक विंध्याचल मण्डल पीयूष श्रीवास्तव ने किया रूटीन निरीक्षण का दौरा




चोपन /सोनभद्र (अरविन्द दुबे)
शनिवार को पुलिस महानिरीक्षक विंध्याचल मंडल परिक्षेत्र मिर्जापुर पियूष श्रीवास्तव द्वारा चोपन थाने का रूटीन निरिक्षण किया गया इस दौरान उन्हें गार्द सलामी दिया गया तत्पश्चात उन्होंने थाना का निरीक्षण किया जिस दौरान थाना परिसर, पुलिस बैरक, भोजनालय, सशत्रागार, अभिलेख आदि का गहन निरिक्षण किये। थाना प्रभारी निरिक्षक नवीन कुमार तिवारी के कार्यो की सराहना करते हुए उन्होंने बताया कि थाने की कुछ कमियां भी मिली जिसको ठीक करने की हिदायत दिया गया है साथ ही थाना परिसर में बिना नंबर प्लेट की गाड़ियों का चालान करने माल मुकदमाती वाहनों का नियमानुसार निस्तारण कराये जाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया ।

वही कोरोना वायरस को लेकर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस विमारी से खतरा तो बहुत है फिर भी हम सभी को पुरी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभानी है सभी थानों पर हैडवास की ब्यवस्था करा दी गई है जिससे कि थाने में हर आने-जाने वाले लोग इसका लाभ ले सकें साथ ही जो लोग ऑफिस में ड्यूटी करते है उनको मास्क की बहुत आवश्यक्ता नही है लेकिन जो लोग बाहर ड्यूटी कर रहे पूरी एहतियात के साथ अपने को सुरक्षित रखते हुए कानून ब्यवस्था बनाये रखे लगभग एक घंटे तक चले निरिक्षण में पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी नगर राजकुमार त्रिपाठी, गुर्मा चौकी प्रभारी जयशंकर राय, एस आई दिग्विजय सिंह, एस आई राजनरायन यादव आदि मौजूद रहे। वहीं निरिक्षण के पश्चात आई जी पियूष श्रीवास्तव ने प्रेस क्लब द्वारा कोरोना वायरस के लिए चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान की सराहना भी की इस दौरान प्रेस क्लब के महामंत्री मनोज चौबे ने प्रेस क्लब द्वारा प्रिंट पम्पलेट के प्रति को भी दिखाया जिसपर उन्होंने काफी प्रेस क्लब की काफी सराहना किये।
Translate »