नौडीहा सोनभद्र (पंकज सिंह/प्रदीप कुमार)
म्योरपुर ब्लॉक के नौडीहा ग्राम सभा मे नवयुवक मंगल दल के सदस्यों ने मोटरसाइकिल के द्वारा कोरोना वायरस से बचने के लिए व जनता कर्फ्यू नियम को समस्त ग्राम वासियों को माइक के माध्यम से अवगत कराते हुए बताया कि 22 मार्च दिन रविवार को सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक माननीय प्रधानमंत्री जी निर्देशानुसार घर से बाहर किसी को नही निकलना है तथा कोरोना से बचने के लिए घरेलू नुस्खे के अनुसार गर्म पानी,नीबू ,मास्क आदि का उपयोग तथा कोरोना का लक्षण बुखार ,सर्दी,खासी,नाक बहना,सांस ले में दिक्कत होना आदि है,तथा किसी भी लोगों से 1मीटर दूर रहकर बात करे,हाथ को साफ करते रहे।साथ मे कोरोना को हटाने के लिए नारा भी लागाये-
करो दूर से नमस्ते,हाथ मत मिलाना।
गरम पानी पीना,साफ सुथरा रहना।
लोगों का यही पुकार,कोरोना का बढ़ रहा
अत्याचार।
जिसमे नवयुवक मंगल दल के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सचिव महेंद्र सिंह,सुरेश चौरसिया,देवनारायण शर्मा,सुरेंद्र सिंह,अमरेश,संदीप, लवकुश,सूर्यभान,सूरज,नीरज,कुलदीप,आदि दर्जनों लोगों ने दल के सानिध्य में लोगो से संपर्क किया,
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal