मजरों में घूम घूम कर युमंद के सदस्यों ने ग्रामीणों को बताया कोरोना से बचने के उपाय

समर जायसवाल –

दुद्धी।आज सुबह युवक मंगल दल ग्राम पंचायत गुलालझरिया के सदस्यों द्वारा भठ्ठी मोड़ चौराहा गुलालझरिया समेत कई मजरों और टोलों सार्वजनिक स्थानों पर जा जा करके जनता कर्फ्यू के बारे में और इसके उद्देश्य के बारे में लोगों को समझाया गया व कोरोना वायरस से बचाव के कई तरीके बताए गए ग्रामीणों को संबोधित करते हुए युवक मंगल दल के अध्यक्ष/ब्लाक प्रभारी त्रिभुवन यादव ने बताया गया कि कल दिनांक 22 मार्च 2020 को सभी लोग अपने अपने घर पर रहें सुबह 7:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक कहीं भी इसके बीच में 14 घंटे आना जाना बंद करके घर पर रहें व कोई भी कार्यक्रम हो निरस्त करें कल सभी ट्रेनें निरस्त रहेंगी सभी गाड़ियां नहीं चलेंगे कोई भी होटल कोई दुकान हर जगह बंद है पुरे भारत में कर्फ्यू लागू है इस वजह से हमें भारत सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर के चलें व कोरोना वायरस से बचाव में सहयोग करें , खुद सुरक्षित रहें इस मौके पर युवक मंगल दल के अध्यक्ष त्रिभुवन यादव सत्यम कुशवाहा, अखिलेश कुमार, गुलाब यादव , अमर जायसवाल, रूप नारायण सिंह, श्यामलाल सिंह, शिवप्रसाद निषाद, डॉ. जयकुमार व आम ग्रामीण जनता उपस्थित रहे।

Translate »