*पुलिस महानिरीक्षक द्वारा वार्षिक निरीक्षण वह भ्रमण कार्यक्रम तथा अपराध गोष्ठी का आयोजन*

संजय सिंह/दिनेश गुप्तापुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र,मीरजापुर पियुष उपाध्याय द्वारा जनपद सोनभद्र के वार्षिक निरीक्षण/श्रमण
कार्यक्रम के तहत आज शुक्रवार को पुलिस लाइन चुर्क में शुक्रवार की परेड (जिसमे जनपद
के समस्त राजपत्रित अधिकारी/थाना प्रभारी सम्मिलित हुए ) का निरीक्षण कर परेड की सलामी ली गयी,तत्पश्चात सम्पूर्ण पुलिस लाइन परिसर का भ्रमण कर परिवहन शाखा,आरक्षी बैरक,मेस,स्टोर, क्वार्टर गार्ड
आदि का निरीक्षण किया गया व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । तदोपरान्त पुलिस
लाइन सभागार कक्ष में पुलिस कर्मचारियों के साथ सैनिक सम्मेलन कर उनकी समस्याओं को सुनते हुए
निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया व जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी/थाना प्रभारी के साथ
अपराध गोष्ठी की गयी, जिसमें लम्बित विवेचना निस्तारण अभियान मे ज्यादा से ज्यादा विवेचनाओ को निस्तारितकरने, नवीन बीट प्रणाली को सभी थानों पर लागू करने, थानों पर विभिन्न अभियोगों में दाखिल सबसे पुराने 100
मालों की लिस्ट बनाकर निस्तारण करने, लावारिस मालों का निस्तारण तत्काल करने, गैर जनपद स्थानान्तरण पर गए
कर्मचारियों के सरकारी आवासों को तत्काल खाली करवाने, टॉप-10 अपराधियों, वन माफिया, खनन माफिया,
महिला संबंधी अपराधों में अभियुक्तों के विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने, इनामिया/
हिस्ट्रीशीटरों अपराधियों पर नकेल लगाने के साथ ही साथ कड़ी निगरानी व चेकिंग करने, जेल से छूटे
अपराधियों(चोरी, लूट व नकबजनी) के विरुद्ध प्रिवेन्टीव कार्यवाही करने तथा कोरोना वायरस
(COVID-19) से सुरक्षा हेतु समस्त थानों में आने वाले आगन्तुकों को गेट पर एल्कोहलयुक्त हैण्डवास
व पानी से हाथ साफ कर थानों में आने वाले आगन्तुकों को गेट पर एल्कोहलयुक्त हैण्डवास
व पानी से हाथ साफ कर थानें के अन्दर आने हेतु व खुद को सुरक्षित रखते हुए तथा लोगों को सुरक्षित
करने के सम्बन्ध जागरुकता हेतु समस्त थानों पर सोनभद्र पुलिस की तरफ से जारी पम्पलेट को लोगों में
वितरित कर उन्हे ज्यादा से ज्यादा जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया । इसके बाद पुलिस
महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र,मीरजापुर द्वारा पुलिस पेंशनर्स/जनप्रतिनिधियों/जनपद के पत्रकार
बन्धुओं के साथ मिटिंग किया गया। तत्पश्चात शीर्षकवार पुलिस कार्यालय का निरीक्षक कर सम्बन्धित
शाखा प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, अपर
पुलिस अधीक्षक मुख्यालय , समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण
मौजूद रहे।

Translate »