विधायक संजय गौड़ ने गौशाला का किया अचौक निरक्षण

विधायक ने गौशाला का किया औचक निरिक्षण कमियां देख लगाई फटकार
चोपन /सोनभद्र (अरविन्द दुबे)
विकास खंड चोपन के ग्राम पंचायत चोपन मे स्थित गौशाला का निरक्षण करने पहुँचे ओबरा विधानसभा विधायक संजय गौड़ ने गौशाला का चारो तरफ घुम घुम कर निरिक्षण किया इस दौरान गौशाला में सड़ा हुआ भूषा और गायों के पिने के लिए गंदा पानी देख भड़क गए और मौके पर मौजूद कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई और ताकिद किया कि इस तरह की कमी किसी भी दशा में छम्य नही होगी।
बतादे की योगी सरकार द्वारा आवारा छुट्टा मवेशियों हेतु ओबरा विधानसभा अंतर्गत चोपन गाँव मे गौशाले का निर्माण कराया गया जहाँ पर मौजूद पशुओं के देखभाल के लिये कर्मचारी नियुक्त हैं।
निरक्षण के दौरान चोपन मण्डल अध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया कि गौशाला की कमियों की शिकायत मिल रही थी जिसपर मै दो दिन पूर्व मौके पर जा कर देखा तो शिकायत सही मिली जिसपर आज विधायक ओबरा संजय गोंड़ द्वारा मौके पर पहुंच वस्तुस्थिति का जायजा लिये। निरीक्षण के दौरान वहा अनेकों खामियां नजर आई साफ सफाई के अतिरिक्त उनके खाने के स्टॉक हुए भूसे की अनुपलब्धता पाते हुए पिने वाले पानी मे भी सफाई की कोई ब्यवस्था ठीक नही लगी इसके बाद उन्हों ने जिम्मेवार कर्मी पंचूराम को फटकार लगाते हुए निर्देशित किया कि तत्काल इनके खाने की ब्यवस्था के साथ फैली गंदगी को साफ कराए और इनके खाने में सूखे भूसे से केवल काम नही चलेगा मानक के अनुसार हरे चारे का प्रबंध करें या इनके लिए अन्य पोषक आहार की ब्यवस्था कराएं जिसके लिए मौजूदा प्रदेश में योगी सरकार उचित धन भी उपलब्ध कराती है।निरिक्षण के दौरान
खण्ड विकाश अधिकारी प्रदीप पाण्डेय से कहा कि बीमार पड़ी मवेशियों के इलाज हेतु पशु चिकित्सक की तत्काल ब्यवस्था कराएं ।
इस दौरान पत्रकारों से पूछे गए सवाल का जबाब देते हुए श्री गौड़ ने कहा कि लापरवाही बरतने वालों की खैर नही मैं जल्द ही इसकी शिकायत जिलाधिकारी के समक्ष दर्ज कराऊंगा और दोषियों को इसकी सजा भी दिलाने की मांग करूँगा ।
इस दौरान ग्राम प्रधान विष्णुकांत मौर्य आदि मौजूद रहे ।
Translate »