कोरोना वायरस को लेकर शिक्षक ने बभनी क्षेत्रों मे घुम घुम कर किया जागरूक

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

बाईक पर साउंड व माईक के माध्यम से क्षेत्र में दे रहा सुझाव

बभनी।इन दिनों कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पुरा भारत ही नही विश्व समुदाय जुझ रहा है और दिनों प्रतिदिन संक्रमण महामारी का रूप अख्तियार कर रही है सरकार भी लोगों को जागरूक करने मे कोई कसर नही छोड़ रही है इसलिए लोगों की भीड़ इकट्ठी न हो और हर व्यक्ति अपनी सुरक्षा का ख्याल करे इसी के मद्देनजर बभनी विकास खण्ड मे स्थित प्रा.वि. मझौली के प्रधानाध्यापक संदीप कुमार सिंह ने समाजिक भावना के मद्देनजर अपनी दो पहिया वाहन से ही सुबह से लेकर शाम तक क्षेत्र के मझौली .बरवाटोला . महुअरिया मोड़ . चपकी . बभनी बभनी मोड़ सहित दर्जनों गावों चट्टी चौराहे पर माईक से प्रचार प्रसार करते नजर आये और जब इस बारे जानकारी लिया गया तो उन्होंने बताया कि हम पहले भारतवासी है फिर कर्मचारी है और इस महामारी संक्रमण को लेकर जगह जगह जागरूक कर रहे है । अगर हर व्यक्ति इस सोच से चले तो कोरोना क्या कोई भी बिमारी हाबी नही होने पायेगी उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस का लक्षण बुखार सर्दी .खांसी . नाक बहना .सांस लेने मे दिक्कत आदि है और इससे बचाव खुद ही महा हथियार है हम संयमित साफ सुथरे रहे तो हम स्वस्थ रहेंगे और 22 ता. को सारा देश एक होकर कोरोना वायरस का चेन तोड़ देंगे ।

Translate »