बैना में विशाल काय अजगर निकलने से हड़कंप।

ग्रामीणों ने इसकी सूचना रेंजर बभनी को दी

बभनी/सोनभद्र(विवेकानंद)

बभनी रेंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैना में वृहस्पतिवार की दोपहर एक बजे लगभग गांव के पश्चिम बस्ती में किसी ने देखा, देखते ही आसपास के लोगों को हल्ला मचा कर जानकारी दी । गांव के लोग शर्प के दहशत के कारण समीप नहीं जा पाये तथा धीरे-धीरे वह निकलता चला । ग्रामीणों की बात मानें तो गांव में सितंबर अक्टूबर माह में कई लोगों को दौड़ाया भी था जो बरसात के दिनों में आसपास के क्षेत्रों में ग्रामीण डर से नहीं जाते थे।इस शर्प की तलाश बहुत दिनों से लोग कर रहे थे लेकिन दिखाई नहीं देता था ।बस्ती के लोगों का कहना है कि छोटे छोटे बछड़े बकरी को हमेशा निशाना बनाता था

।शर्प मिलने पर ग्रामीण ने इसकी सूचना विभागिय बभनी रेंजर को दी लेकिन सूचना के दो घंटे बाद भी टीम नहीं पहुंच पाई ।इस संबंध में बभनी रेंज के बन क्षेत्राधिकारी अवधेश नारायण मिश्रा ने बताया कि मैं बाहर रेनूकूट हूं मौके पर टीम को भेज दिया हूं। ग्रामीणों में रामअधार, अयोध्या,उदय कुमार,गनेशी, नंदलाल, बालेश्वर आदि ने जिलाधिकारी महोदय का ध्यान आकर्षित कराते हुए तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है।

Translate »