पुलिसकर्मियों को करोना वायरस से बचने का बताया उपाय

म्योरपुर थाना परिसर में जा थानाध्यक्ष सहित पुलिसकर्मियों को अधीक्षक ने किया जागरूक

म्योरपुर/पंकज सिंह/विकास अग्रहरि-9956353560

म्योरपुर थाना परिसर में गुरुवार को सी.एच.सी अधीक्षक फिरोज आबेदीन ने थानाध्यक्ष सहित पूरे स्टाप को करोना वायरस से बचने का उपाय बताया इस दौरान उन्होंने कहा कि यह वायरस विदेश में तेजी से फैल रहा है तथा भारत मे भी पाया गया है इस वायरस से बचने के लिये हमें विभिन्न उपायों को करना है बताया कि भीड़ भाड़ वाले जगह पर कम जाये एक दूसरे से हाथ न मिलाये दिन में चार से पांच बार अपने हाथों को अच्छी तरह साफ करें बताया कि कोरेना का लक्षण है खांसी, तेज बुखार सांस लेने में परेशानी कहा कि गर्म पानी का सेवन ज्यादा करें अगर आपके गांव या क्षेत्र में कोई विदेशी ब्यक्ति दिखता है तो तुरन्त म्योरपुर सीएचसी या थाने को सूचना दे बताया गांव गांव से लोग महा नगरों में तिहारी मजदूरी का काम करने गए है अगर वे वापस घर

आते है तो 14 दिनों तक उन्हें घर मे ही रहने का सलाह दे या अस्पताल आकर उनका जांच करा दे कहा कि कोरेना वायरस अभी हमारे देश मे न के बराबर है लेकिन लपरवाही न कर अपने अन्दर व अपने समाज के अंदर जागरूकता लाने की जरूरत है।इस दौरान थानाध्यक्ष रमेश चन्द्र ने भी पुलिस कर्मियों को भीड़ भाड़ वाले इलाके में मास्क लगाने की सलाह दी इस दौरान हे. का.राम प्यारे चौधरी,मु.अजमल सुल्तान,अनिल यादव,लाल बहादुर सिंह,सुनील शर्मा,शैलेन्द्र सिंह,महिला काँटेबल फूल मती, नन्दनी यादव,ज्योति,केश कली,आदि मौजूद रहे।

Translate »